किसी भी piki Template से Footer Credit Link कैसे हटायें? Blogger Template Se Footer Credit Link Remove kaise Kare : अगर आप एक नए ब्लॉगर है और अपने ब्लॉगर टेम्पलेट से फूटर क्रेडिट लिंक रिमूव करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है |
दोस्तों 90% ऐसे ब्लॉगर होते है जो फ्री ब्लॉगर टेम्प्लेट्स का यूज़ करते है यदि आप भी उनमें से एक है तो ये पोस्ट आपके काम आ सकती है दोस्तों जब हम अपने blog या website में Free Template यूज़ करते है तो Blogger Template के Footer में Template designer का नाम आता है यदि हम उस Template के Footer Credit Link को remove करने की कोशिश करते है तो ऐसे में वो Redirect होकर Template Designer (मालिक) के Website पर चला जाता है जिससे आपको template नए सिरे से उपलोड करनी पढ़ती है यदि आप Footer Credit Link को ऐसे ही छोड़ देते है तो आपका ब्लॉग प्रोफेशनल नहीं लगता | अब ऐसे में सवाल उठता है की फ्री टेम्पलेट से फूटर क्रेडिट लिंक कैसे हटाया जाये? तो इस प्रश्न का उत्तर आपको इस पोस्ट में दे रहे है |
यदि आप अपने blog को Professional Look देना चाहते है तो आपको अपने Blogger Template से Footer Credit Link को Remove करना होगा तभी आपको ब्लॉग प्रोफेशनल लगेगा | यदि आप अपने ब्लॉग से Footer Credit Link Remove करना चाहते है तो आज मैं आपको Template से Footer Credit Link को Remove करने का एक ऐसा तरीका बता रहा हूँ जिससे आपके Blog का Footer Credit Link बिना Redirect के Remove हो जायेगा |
Blogger Template Se Footer Credit Link Kaise Remove kare
ब्लॉगर टेम्पलेट से फूटर क्रेडिट लिंक को हटाना आसान नहीं है क्योकि जब हम फूटर क्रेडिट लिंक को एडिट करते है तो वो टेम्पलेट डिज़ाइनर के वेबसाइट पर चला जाता है मैं जो टिप्स आपको नीचे बता रहा हूँ उसे फॉलो करके आप आसानी से अपने ब्लॉग से डिज़ाइनर के क्रेडिट लिंक को हटाकर अपना क्रडिट लिंक दे कर सकते है क्रेडिट लिंक को हटाने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें |
1. सबसे पहले आप अपने Blogger dashboard में जाये |
2. अब Template/Theme पर पर जाये और उसके बाद Edit HTML पर क्लिक करें |
Download this code
है हम पूरी कोशिश करेगें की आपकी प्रॉब्लम को जल्दी से जल्दी सोल्व करने की साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें जो Blogging के क्षेत्र में अभी-अभी आये है |